IPS Richa Tomar की अनूठी पहल, महिला साथियों के साथ की खास बातचीत। Top News । Didwana । Rajasthan राजस्थान के डीडवाना में IPS ऋचा तोमर ने एक बेहद अनूठी और प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने अपनी महिला पुलिस साथियों के साथ एक विशेष बातचीत का सत्र आयोजित किया, जहां उन्होंने उनके अनुभवों, चुनौतियों और करियर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर खुलकर चर्चा की। यह पहल महिला पुलिसकर्मियों के सशक्तिकरण और उनके मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस वीडियो में हम आपको IPS ऋचा तोमर की इस खास पहल के बारे में बताएंगे, जानेंगे इसके उद्देश्यों को और देखेंगे कि कैसे एक महिला अधिकारी अपनी टीम के लिए प्रेरणा बन रही है। यह राजस्थान पुलिस में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। #IPSRichaTomar #WomenEmpowerment #PoliceInitiative #Didwana #RajasthanPolice #WomenInUniform #TopNews #Leadership #CommunityPolicing #Inspiration #BreakingBarriers #RajasthanNews