Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले के हरमाड़ा में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. डिवाइडर से टकराकर बाइक पर सवार पति-पत्नी रोड के दूसरे साइड जा गिरे. तभी तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहनों ने दोनों को कुचल दिया. उसी समय वहां से गुजर रहे हवा महल विधायक ने यह नजारा देखा और तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया. इसके बाद वे अपने काफिले की गाड़ी से घायलों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंच गए.