Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह भांकरोटा में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप लेते हुए हाईवे पर कई वाहन को चपेट में लिया और पूरी तरह से जल गए. भीषण आग ने वाहनों में बैठे लोगों को उतरने का मौका तक नहीं दिया और इस तरह से कुल 14 लोगों की मौत हो गई. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. #JaipurFireTragedy #RajasthanNews #SachinPilot #JaipurAccident #SMSHospital #FireVictims #BurnInjuries #RajasthanBreakingNews #HospitalTreatment #JaipurBlast #SachinPilotVisit #MediaReaction #EmergencyCare #JaipurNews #RajasthanPolitics