Jaipur Bandikui Expressway: प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है देश के सबसे लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से अब राजधानी भी जुड़ गई है और अब जयपुर से दिल्ली का सफर महज तीन घंटे का हो गया है । आज से बांदीकुई जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर ट्रायल भी शुरू हो गया । जयपुर बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी इसकी हो गई है । बांदीकुई से जयपुर फॉर सी लिंक एक्सप्रेस वे और सड़सठ किलोमीटर है ।