जयपुर ग्रामीण के दूदू शहर से एक दुखद खबर आ रही है, जहाँ छत डालने के दौरान एक निर्माणाधीन मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मलबे के नीचे तीन से चार लोगों के दबे होने की खबर है। घटना दूदू कस्बे के पास भाला का जाव की गणेश कॉलोनी में हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दूदू थाना पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गए और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को दूदू हॉस्पिटल भेजा गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।