Jaipur Central Jail: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. ऊंची दीवारों और कड़े सुरक्षा तंत्र का दावा करने वाली इस जेल में बार-बार सुरक्षा खामियां सामने आ रही हैं. कैदियों के बाहर जाकर पार्टियां करने, दीवार फांदकर फरार होने और अब नशे की खेप व मोबाइल की सप्लाई ने जेल प्रशासन की पोल खोल दी है.