Jaipur: मासूम की आंख का सौदा!| Eye Selling Case | Organ Mafia | Eye Transplant | Human Organ Trade

  • 7:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2025

 

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां 10 साल के बच्चे की मौत के बाद उसके आंख का सौदा कर दिया गया. वह भी परिजनों की अनुमति के बिना. मामला 2 साल पुराना है लेकिन बड़ी जालसाजी का मामला अब प्रकाश में आया है. जयपुर में एक 10 साल के बच्चे की मौत हुई थी, लेकिन जालसाजी रचकर परिजनों की अनुमति के बिना ही बच्चे की आंख निकाल ली गई. जबकि इस बात का पता तब चला जब बच्चे का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. घटना जयपुर स्थित करौली के टोडाभीम थाना क्षेत्र की है. अब परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संबंधित वीडियो