Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में मंगलवार सुबह प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण (Encroachment) पर पीला पंजा चला दिया. जयपुर नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) और जेडीए की इस संयुक्त कार्यवाही में जैकब रोड़ (Jacab Road) से हसनपुरा और हसनपुरा रोड (Hasanpura Road) से सोडाला की तरफ दुकानों के बाहर अस्थाई तौर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. सुबह से ही निगम और जेडीए (JDA) के अधिकारी और कर्मचारी मय पुलिस दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और बुल्डोजर की मदद से दुकानों के बाहर करीब 10 फीट अवैध कब्जे को हटाने लगे. हालांकि दुकानदारों ने भी बिना किसी विरोध के निगम का सहयोग कर अपने आप ही बाहर लगे समान और अवैध कब्जे को हटाते नजर आए.