Jaipur Fire Accident : जयपुर(Jaipur) में भांकरोटा के अजमेर हाईवे(Ajmer Highway) पर एलपीजी गैस से भरी टैंकर और ट्रक के बाद अग्निकांड का मंजर जिसने भी देखा, वह हिल गया. टक्कर के बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ. टैंकर में भरी एलपीजी गैस का रिसाव जहां तक हुआ, आग वहां तक फैलती गई.देखते ही देखते ही दर्जन भर गाड़ियों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया. यह आग का गोला 800 मीटर के दायरे में खड़ी गाड़ियों को चपेट में ले चुका था. पूरी खबर देखिए इस वीडियो में. #JaipurAccident #TankersCrash #FireAccident #RajasthanNews #JaipurNews #BhankrotaFire #CMTalks #FireIncident #RajasthanCM #SMSHospital #JaipurTragedy #AccidentInJaipur #firesafety