राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र की कल्लन शाह कॉलोनी में एक केरोसिन गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. ईदगाह के पास स्थित इस गोदाम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान का केरोसिन स्टॉक रखा हुआ था, जो अवैध रूप से सैकड़ों लीटर केरोसिन और थिनर के साथ स्टोर किया गया था. #jaipurnews #fireaccident #breakingnews #rajasthannews