Jaipur News: राजधानी जयपुर में निजी बस चालकों से अवैध वसूली के करीब 15 साल से चल रहे खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चौमूं पुलिया बस स्टैंड और सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. पुलिस ने गैंग के सरगना भगवान सिंह के खातों की भी जांच की. पुलिस के मुताबिक भगवान सिंह के खातों से बीते 15 महीने में हुआ 1 करोड़ 38 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ. जिससे भगवान सिंह ने अवैध वसूली कर अकूत संपत्ति इकट्ठा की.