राजस्थान के चित्तौड़गढ़ 'गोल्डमैन' के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने ₹5 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी दी है. यह धमकी व्हाट्सएप कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए दी गई है. इसमें रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.कन्हैयालाल खटीक को हाल ही में एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग मिली थी. इन रिकॉर्डिंग में फिरौती की रकम के तौर पर ₹5 करोड़ की मांग की गई है. धमकी देने वाले ने खटीक को कहा, "ऐसा काम करना कि दोनों तरफ की बात बन जाए, नहीं तो सोना पहनने लायक नहीं रहेगा." धमकी के बाद, कन्हैयालाल खटीक ने तत्काल शहर कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर फिरौती और धमकी का मामला दर्ज कर लिया है।