जयपुर के महारानी कॉलेज में मजार मिलने के मामले में कलेक्टर ने जांच कमिटी गठित की है। यह कमिटी मजार की उम्र और अन्य पहलुओं की जांच करेगी। मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉलेज में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है और भारी व्यक्तियों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही, मजार में इबादत करने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।