Jaipur Maharani Girls College Mazar: जयपुर के महारानी कॉलेज में मौजूद तीन मजारों को लेकर उपजा विवाद अब जांच के घेरे में है. जिला कलेक्टर द्वारा गठित छह सदस्यीय जांच कमेटी ने सोमवार को कॉलेज परिसर का दौरा किया और उस स्थान का निरीक्षण किया जहां ये मजारें स्थित हैं. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे और मीडिया सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. टीम ने मजारों की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई, ताकि तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार की जा सके.