Jaipur Metro Phase 2: जयपुर में मेट्रो का दायरा अब और बढ़ने वाला है, क्योंकि जयपुर मेट्रो फेज-2 को अंतिम मंजूरी मिल गई है. लंबे समय से जयपुरवासियों की मांग थी, कि मेट्रो का विस्तार किया जाए, ताकि आम जनता को नौकरी के अवसर मिलें और भीड़-भाड़ व ट्रैफ़िक जाम से राहत मिल सके. लंबे इंतज़ार के बाद जयपुर की जनता को अब ट्रैफ़िक जाम जैसी समस्या से निजात मिलने वाली है. #rajasthannews #rajasthan #breakingnews #jaipur #ndtvrajasthan #jaipurmetro #metrostations #rajasthanhindinews #latestnews #hindinews #viralvideo #rajasthanlatestnews #todaynews