जयपुर (Jaipur) के काला डेड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा गाँव (Sabalpura Village) में नील गाय का शिकार करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोपी विकास बावरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उसके पास से 150 जिंदा कारतूस, एक बंदूक, कुल्हाड़ी और बाइक बरामद की गई. आरोपी ने बताया कि वह और उसके साथी पिछले तीन साल से नील गायों का शिकार कर उनके मांस को बेचते थे. बुधवार रात, इन शिकारियों ने 24 से ज्यादा नील गायों का शिकार किया था, लेकिन ग्रामीणों के आने पर बाकी शिकारी भाग गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और इस गिरोह की पूरी जानकारी जुटा रही है.