राजधानी जयपुर से एक साथ तीन भाइयों के लापता होने का मामला सामने आया है ,दो ख़ास भाई और एक उनका कजन भाई है ,पुलिस ने इस संबंध में सांगानेर सदर और बजाज नगर थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है ,परिवार को घर से एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि पाँच साल तक सर्च नहीं करें तीनों भाई 14 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन शाम को घर नहीं लौटे , परिवार ने जब स्कूल में पता किया तो वह स्कूल भी नहीं गए थे.