Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को पर्यटन भवन में पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट" एवं "ब्रज चौरासी यात्रा' की संकल्पना योजना एवं प्रारंभिक रिपोर्ट (Concept Plan & Preliminary Report) तैयार करने पर प्रस्तुतिकरण दिया गया, ताकि दोनों स्थानों का और विकास किया जा सके. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और पर्यटन शासन सचिव रवि जैन भी मौजूद रहे.