अब अजमेर (Ajmer) से जयपुर (Jaipur) आने वाले वाहन रिंग रोड पर जाने के लिए DPS यू-टर्न नहीं ले पाएंगे. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर बने डीपीएस कट को बंद करवा दिया है. यह एक्शन जयपुर अग्निकांड में 20 लोगों की मौत होने के करीब 1 महीने बाद लिया गया है. आज सुबह क्रेन को बड़े-बड़े सीमेंट ब्लॉक की मदद से कट को बंद करते हुए देखा जा सकता है. मौके पर NHAI के अधिकारी भी मौजूद हैं, जो इस काम की निगरानी कर रहे हैं.