Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने दो बच्चों के यूट्यूब वीडियो(Youtube video) और रील्स बनाने पर सख्त आपत्ति जताते हुए उनकी कस्टडी दादा-दादी से लेकर मां को सौंप दी। पिता की मौत के बाद बीमार मां अपने पिता के घर रह रही थी, लेकिन दादा-दादी बच्चों को अपने पास रखे हुए थे। मां की याचिका पर कोर्ट ने बच्चों के वीडियो देखने के बाद यह फैसला सुनाया। #YouTubeVideoControversy #childwelfare #socialmedia #rajasthanhighcourt