Jaipur Crime News: राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. बताया जा रहा है कि घर में उपजे छोटे से विवाद के बाद बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने मां का गला घोंटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जब पिता और बहन बीच-बचाव करने के लिए आए तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की. बेटे ने मां का गला दबाया और फिर सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. #JaipurCrime #Matricide #SonKillsMother #FamilyDispute #DomesticViolence #RajasthanCrime #ShockingCrime #BrutalMurder #CrimeNews #JaipurPolice #tragicincident