राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गई, जिसमें 2 से 3 लोग जिंदा जल गए. यह हादसा पेट्रोल पंप पर खड़े एक CNG टैंकर में आग लगने के बाद हुआ, जिसने देखते ही देखते गाड़ियों से भरे गोदाम भी अपनी चपेट में ले लिया. इस वक्त फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. आसमान में काले धुएं का गुबार है, जो कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.