जयपुर (Jaipur) में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के बाहर एक सीएनजी टैंकर (CNG Tanker) और ट्रक (Truck) की टक्कर के बाद आग लगने के हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हैं जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है. यह दुर्घटना सुबह सवा पांच बजे के आस-पास जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर हुई जो एक व्यस्त इलाका है. वहां एक ट्रैफिक प्वाइंट की लाइट पर सीएनजी से भरा एक टैंकर यूटर्न ले रहा था. तभी सामने से दूसरा ट्रक आ रहा था. उस ट्रक ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी. इसके बाद बड़ा धमाका हुआ और टैंकर में आग लग गई. धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं. इनमें एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कार और बाईक में आग लग गई. दो बसों में भी आग लग गई और उनमें सवारियां बैठी थीं.