Jaipur Petrol Pump Fire : जयपुर हादसे की कहानी चश्मदीद की जुबानी

  • 5:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

जयपुर (Jaipur) में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के बाहर एक सीएनजी टैंकर (CNG Tanker) और ट्रक (Truck) की टक्कर के बाद आग लगने के हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हैं जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है. यह दुर्घटना सुबह सवा पांच बजे के आस-पास जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर हुई जो एक व्यस्त इलाका है. वहां एक ट्रैफिक प्वाइंट की लाइट पर सीएनजी से भरा एक टैंकर यूटर्न ले रहा था. तभी सामने से दूसरा ट्रक आ रहा था. उस ट्रक ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी. इसके बाद बड़ा धमाका हुआ और टैंकर में आग लग गई. धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं. इनमें एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कार और बाईक में आग लग गई. दो बसों में भी आग लग गई और उनमें सवारियां बैठी थीं. 

संबंधित वीडियो