केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर दौरे पर गांधीनगर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर नए निर्माण कार्य और सुविधाओं के विस्तार की बात की, साथ ही घोषणा की कि जल्द ही जोधपुर से दिल्ली और बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और जैसलमेर के लिए ओवरनाइट एक्सप्रेस शुरू होगी। रेल मंत्री ने जयपुर के निवासियों से स्टेशन के नामों के साथ 'जयपुर' जोड़ने पर भी राय मांगी।