Rajasthan News: जयपुर में एक बार फिर से थार गाड़ी का आतंक देखने को मिला है. ब्लैक कलर की थार ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना जयंती बाज़ार सर्किल की है. पुलिस ने थार गाड़ी के चालक मनीष और उसके साथी अनुराग को हिरासत में लिया है. बीते तीन दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है, जब जयपुर में थार से कुचलकर किसी की जान गई है.