Jaipur Vintage Car Exhibition: जयपुर में राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब ने 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन का आयोजन किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और विभिन्न विंटेज कारों का निरीक्षण किया।