Jaipur Voter List: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ़ से घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 यानि SIR का काम पूरा होने के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन हो गया है. मंगलवार को जारी हुई लिस्ट में जयपुर ज़िले में कुल 42 लाख 87 हज़ार 103 वोटर शामिल हैं. ज़िला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सोनी ने बताया कि जिनके नाम रह गए हैं या जिनकी मैपिंग 2002 की लिस्ट से नहीं हो पाई है. वे अपनी एप्लीकेशन 15 जनवरी तक दे सकते हैं. फाइनल वोटर लिस्ट 14 फरवरी को प्रकाशित होगी. #jaipur #jaipurvoterlist #rajasthan #latestnews