Wed In India Expo In Jaipur: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की पहल पर राजधानी जयपुर में 3 दिवसीय वेडिंग एक्सपो 'वेड इन इंडिया' का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) की महानिदेशक मनीषा सक्सेना (Manisha Saxena) ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक पहलुओं के साथ ही देश भर में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास और डिजिटल व भौतिक संपर्क में सुधार से डेस्टिनेशन वेडिंग्स (Destination Weddings) में काफी सहायता मिल रही है.