Cyber Fraud in Jaipur: साइबर अपराधियों ने डिजिटल हाउस अरेस्ट (House Arrest) के नाम पर डरा कर ठगी करने का नया तरीका निकाल लिया है. ठगों ने जयपुर (Jaipur) के वैशाली नगर निवासी पीड़ित को करीब 8 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट (Digital Arrest) करके रखा. शुक्रवार तक पीड़ित को अपनी निगरानी में रखा. इतने लंबे समय तक डिजिटल अरेस्ट का यह पहला मामला बताया जा रहा है. ठगों ने 712 करोड़ रुपये की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी देकर 4.55 लाख रुपये ठग लिए.