Rajasthan Constable Exam Fraud: कांस्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़ा, भर्ती हुए 38 कांस्टेबल पर FIR। Top

  • 2:42
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

Rajasthan Constable Exam Fraud: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा का मामला अब भी चल रहा है. वहीं अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में FIR दर्ज किया गया है. SOG की सूचना के बाद जालोर पुलिस की जांच में पाया गया है कि पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में फर्जी तरीके से 38 लोगों ने नौकरी हासिल की है. जिसके बाद 38 कांस्टेबल पर FIR दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कांस्टेबल 2018 और 2021 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जालोर में फर्जीवाड़ा किया था. जिसमें किसी ने डमी कैंडिडेट की मदद ली तो किसी ने फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए नौकरी पायी है. SOG ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. #RajasthanConstableScam #SOGRajasthan #JaloreNews #ExamFraud #RajasthanPolice #ConstableRecruitment #BreakingNews #PaperLeak #FakeDocument #DummyCandidate #RajasthanCrime #SarkariNaukriScam

संबंधित वीडियो