Mahendrajeet Singh Malviya: वागड़ के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बड़े संकेत दिए हैं. लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी का दामन थामने वाले नेता फिर से कांग्रेस में जुड़ेंगे. इसका सीधा असर, वागड़ के निकाय चुनाव और स्थानीय राजनीति पर पड़ सकता है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता और जनता कांग्रेस को स्वीकार करती है. आदिवासी क्षेत्र के भीतर कांग्रेस ही भाती है. #MahendrajeetSinghMalviya #CongressGharWapsi #RajasthanPolitics #VagadNews #SukhjinderSinghRandhawa #BanswaraDungarpur #BreakingNews #RajasthanCongress #TribalPolitics #PoliticalUpset #BJPNews #RajasthanLocalBodyElection