जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड के बाद राजस्थान सरकार और परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है। लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके घबराकर ऑल इंडिया बस टूरिस्ट संगठन ने अपनी बसें सड़कों पर उतारने से मना कर दिया है और वे हड़ताल पर चले गए हैं। एनडीटीवी की टीम बासनी स्थित एक फिटनेस सेंटर पहुंची, जहां परिवहन विभाग ने कई बसों को अनफिट पाए जाने पर जब्त कर लिया है। इन जब्त बसों में से एक बस जैसलमेर हादसे के मालिक केके ट्रैवल्स की थी, जिसका रजिस्ट्रेशन डूंगरपुर से हुआ था। संवाददाता अरुण हर्ष ने बस का जायजा लिया, जिसमें कई गंभीर खामियां मिलीं.