जैसलमेर बस अग्निकांड की FSL रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जाँच में सामने आया है कि बस में आग AC की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिसके बाद पूरी बस में धुआँ और कार्बन मोनोऑक्साइड भर गई, जिससे यात्रियों का दम घुटने लगा। जब यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़े, तो ऑक्सीजन मिलने से आग तेजी से फैल गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बस की बनावट में कई नियमों का उल्लंघन किया गया था। देखिए इस दर्दनाक हादसे से जुड़ी पूरी खबर।