Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए खेत सिंह हत्याकांड के बाद डांगरी गांव की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. ये घटना मंगलवार रात की है, जब खेत सिंह, अपने मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे थे. गांव के ही कान सिंह ने बताया कि कुछ शिकारी वहां आए थे. जब खेत सिंह ने उनका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना इतनी क्रूर थी कि इसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है. एक स्थानीय महिला ने बताया, 'जब उन्होंने बड़े लोगों को नहीं बख्शा, तो हमें भी डर लग रहा है. कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है.' #jaisalmer #rajasthannews #ndtvrajasthan #hindinews #dangri #dangrivillage #farmers #crimenews