Jaisalmer News: भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले में एक बड़ा सुरक्षा मामला सामने आया है. यहां पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में मौजूद DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के गेस्ट हाउस में कार्यरत मैनेजर महेन्द्र प्रसाद को जासूसी के शक में डिटेन किया गया है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे जयपुर भेज दिया गया है, जहां क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CIC) के अफसर उससे गहन पूछताछ करेंगे. #jaisalmer #jaisalmerespionagecase #drdo #latestnews #crimenews