Palace on Wheels: रेत के समंदर में दौड़ती एक शाही विरासत, विदेशी मेहमानों के दिलों को छू गया भारत का एक चलता फिरता महल देखिए प ओ वेहिकल की जैसलमेर में भव्य दस्तक । रेत के समंदर में सूरज की सुनहरी किरण और दूर से आती है एक शाही ट्रेन की सीटी । जब इतिहास पहियों पर सवार होकर वर्तमान से मिलता है तब जन्म लेता है एक अनुभव जो सिर्फ यात्रा नहीं एक एहसास बन जाता है । जब इतिहास रफ्तार पकड़ता है तो वो सिर्फ मंजिल तक नहीं पहुँचता दिलों तक उतरता है । पैलेस ओन व्हील्स भारत की शाही विरासत का चलता फिरता दस्तावेज है । जो अपने सफर में जैसलमेर पहुँचा जहाँ धोरो की इस धरती ने भी अपने मेहमानों का स्वागत पूरे दिल से किया ।