जैसलमेर(Jaisalmer) राजस्थान (Rajasthan) का सुनहरा शहर, हर साल सर्दी के मौसम में पर्यटकों से गुलजार हो जाता है. जैसे ही नवंबर का महीना आता है, यहाँ का पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है. रेत के सागर और ठंडी हवा में जलवायु के बदलाव के साथ, जैसलमेर का रेगिस्तान इस समय एक आकर्षक डेस्टिनेशन बन जाता है. इस साल, पर्यटक व्यवसायी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं. चाहे वो सुनहरे शहर की नक्काशीदार होटलों की भव्यता हो, मखमली धोरों पर टेंट सिटी का अनुभव हो, या फिर रोमांचक डून सफारी, यहाँ हर जगह नवाचार की झलक मिलती है. पर्यटकों को यहां की अद्वितीय संस्कृति, लोक संगीत और कालबेलिया नृत्य का भी अनुभव मिलता है. जैसलमेर का यह पर्यटन सीजन न केवल भारतीयों, बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन चुका है. हर साल सर्दियों में यहाँ की रेत और ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिए सैलानी यहाँ रुख करते हैं.