Jal Jeevan Mission Scam: Rajasthan News: बड़ी मछली पकड़ में आ गई हैं. कई अधिकारी भी प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं. नाम उजागर नहीं करूंगा, वरना वे भाग जाएंगे. 20 हजार करोड़ का घोटाला है. यह बयान राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कांग्रेस नेता महेश जोशी (Mahesh Joshi) की गिरफ्तारी के एक दिन बाद शुक्रवार को दिया है, जिसने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है. इस दौरान कैबिनेट मीणा ने जोशी के सपोर्ट में आए पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) केवल राजनीति कर रहे हैं.