Rajasthan News: राजस्थान ( Rajasthan ) के जालोर में रविवार को सायला थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है. अवैध बजरी से भरे एक डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सायला के पोषाणा उनड़ी गांव के मामाजी मंदिर के पास हुआ है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.