Jalore Farmer protest: राजस्थान के जालोर(Jalore) जिले में किसानों का धरना 11वें दिन भी जारी है. अब तो कई किसानों ने सड़कों पर ही अस्थायी ठिकाना बना लिया है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे. शुक्रवार को जालोर जिला मुख्यालय पर किसानों का 11वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा. किसान अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं.