JDA Action In Jaipur:Jaipur में Encroachment के खिलाफ JDU एक्शन शुरू, इन जगहों पर चल रहा Bulldozer

  • 11:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

JDA Action In Jaipur:अतिक्रमण हर जगह विकास में बाधा होता है. यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में सरकारें लगातार अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में हैं. इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है. जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) प्रवर्तन की टीम सिरसी रोड पहुंचकर, झारखंड महादेव से सिरसी रोड के बीच में आ रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर डला दिया. जेडीए की तरफ से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था और 9 अप्रैल अंतिम तारीख दी गई थी कि एक्शन से पहले जगल खाली कर दिया जाए. #JDAActionInJaipur #Jaipur #Encroachment #JDAEncroachmentDriveTodayinJaipur #viralvideos #latestnews

संबंधित वीडियो