Omprakash Behra News: JEE Main 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है जिसमें कोटा में पढ़ाई कर रहे ओमप्रकाश बेहरा ने AIR 1 रैंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है. ओमप्रकाश ने JEE Main जनवरी सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल किए थे. ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओमप्रकाश पिछले तीन सालों से कोटा में एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने 92 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की है.