Jhalawar News: झालावाड़ जहां जब्त शराब को पुलिस ने गांव के तलाब मे बहा दिया. आबकारी विभाग और डग पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी. संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने 9500 लीटर वाश और 5 चालू भट्ठियों को नष्ट किया. पुलिस को देख अवैध शराब बनाने वाले मौके फरार हो गए है. आबकारी विभाग ने कुल 105 लीटर अवैध हथकड़ शराब के मामले को दर्ज किया है.