देश में इस समय पत्रकारों पर हमला बहुत चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच राजस्थान के झालावाड (Jhalawar) में भी भवानीमंडी कस्बे में के पास पत्रकार कपिल चौहान (Journalist Kapil Chauhan) पर तीन अज्ञात हमलावरों ने सरियों और लाठियों से प्राणघातक हमला कर दिया. जिसमें उन्हें कई चोटें आई, लेकिन वह भागकर जान बचाने में सफल रहे. घटना की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई और एक हमलावर का फोटो वायरल हो गया.