Jharkhand Train Accident: 18 डब्बे पटरी से उतरे, मच गई चीख-पुकार, कैसे हुआ हादसा?

  • 4:02
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

 

झारखंड में बड़ा रेल हादसा (Jharkhand Train Accident) हुआ है. टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर (Train Derailed) गए.ये ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी.इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 5 लोगों को हल्की चोट आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है. दुर्घटना स्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है.

संबंधित वीडियो

ola_raj_8pm
3:13
अक्टूबर 05, 2025 21:39 pm IST
meena_raj_730pm
8:55
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST
hatya_raj_730pm
11:13
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST