राजस्थान के झुंझुनू में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर एक खतरनाक साजिश रची। उन्होंने अपने देवर को मादक पदार्थों की तस्करी के झूठे आरोप में फंसाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पूरा खेल पलट गया। देखिए कैसे इस खौफनाक योजना का पर्दाफाश हुआ और साजिश रचने वाले खुद सलाखों के पीछे पहुंचे। ये कहानी बताती है कि कैसे अवैध रिश्तों की आग पूरे परिवार को झुलसा सकती है।