झुंझुनू के सुल्ताना थाना क्षेत्र के कसर गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की माँ ने महिला पुलिसकर्मी के पति सहित कुल पाँच लोगों पर आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक, पिछले एक महीने में करीब चार बार पिस्तौल की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी कसर और पड़ोसी गांव मेहरमपुर के बताए जा रहे हैं।