Jhunjhunu martyre News: गांव में मातम, अंतिम होगी विदाई आज| Rajasthan News | Kupwara | Jammu Kashmir

  • 8:17
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2025

 

Jhunjhunu martyre News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले का एक लाल हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया है. वह घाटी के कुपवाड़ा में चल रहे ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे. जिनकी पार्थिव देह दे रात को जिले के बगड़ उनके घर पहुंची, जहां से आज ( गुरुवार) को उनकी शहादत को सलाम करते हुए अग्रसेन सर्किल से तिरंगा रैली निकाली जाएगी. तिरंगा रैली के साथ अंतिम यात्रा लालपुर गांव जाएगी, जहां शहीद को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा. बता दें कि जवान इकबाल अली जुलाई में 20 दिन की छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे. वह कुपवाड़ा में 21 ग्रेनेडियर्स में हवलदार के पद पर तैनात थे. मंगलवार को कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान उन्होंने शहादत प्राप्त की.

संबंधित वीडियो