किसान विद्याधर यादव (Vidyadhar Yadav) ने झुंझुनू पुलिस (Jhunjhunu Police) द्वारा भेजे गए ₹10 लाख के नोटिस को लेकर बिल भरने से इनकार कर दिया है. यादव का कहना है कि उन्होंने कभी भी पुलिस सुरक्षा की मांग नहीं की थी. उनका आरोप है कि जब उनके मकान को तोड़ा गया, तब उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई. यादव ने प्रशासन और कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी. विद्याधर यादव ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें समझौता करना पड़ा था. लेकिन, अब झुंझुनू पुलिस द्वारा ₹10 लाख का नोटिस भेजे जाने के बाद उनका परिवार फिर से परेशान है.