Jhunjunu News: Tantrik of West Bengal used to exploit women, arrested

  • 2:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

आरोपी तांत्रिक किसी ना किसी रूप से परेशान महिलाएं व लड़कियों की मनोदशा को पढ़कर उनसे ही सुख-दुख की जानकारी प्राप्त कर लेता. फिर ऊपरी साया व जादू टोना बताकर सही करने के नाम पर अकेली बुला लेता. जहां पर नशीली दवा देकर देह शोषण करता. फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलता. ऊपरी साया व जादू टोने का भय दिखाकर महिलाओं का देह शोषण करने वाले प​श्चिम बंगाल (West Bengal) के तांत्रिक को पुलिस ने धर-दबोचा है. किसी ना किसी वजह से परेशान महिलाओं व लड़कियों को आरोपी तांत्रिक ऊपरी साया और जादू टोना होने की बात कहकर जयपुर (Jaipur) समेत अन्य स्थानों पर बुला लेता. जहां पर महिलाओं को नशीली दवा पिलाकर उनका देह शोषण करता.

संबंधित वीडियो